Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा की मेयर द्वारा कार्यों का निरीक्षण: सौंदर्यीकरण को लेकर दिया निर्देश

आरा की मेयर द्वारा कार्यों का निरीक्षण: सौंदर्यीकरण को लेकर दिया निर्देश

Inspection of works by Mayor of Ara: महापौर इंदु देवी ने मंगलवार को शहर के वार्ड संख्या-7 का किया निरीक्षण

नगर का विकास व सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता-इंदु देवी

Republic Day
Republic Day

Bihar/Ara: आरा की मेयर इंदु देवी ने मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर-7 में विकास व सौंदर्यीकरण हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में नया युरिनल व शौचालय बनाने, खराब पड़े चापाकल व टुटे नल की मरम्मती करने, बंद पडे़ शौचालय को अविलंब खोलकर उसकी मरम्मती कर जनता के लिए चालू करने व कचरा डंपिंग स्थल को साफ करवाने की बात कही।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Inspection of works by Mayor of Ara: इस अवसर पर कहा की सभी वार्ड का विकास व सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता है। जनता जिस प्रकार पूर्व के दिनों में त्रस्त थीं, लोग मुलभुत सुविधा से वंचित थें। आरा नगर में जहां आवश्यक होगा, वहां शौचालय, पार्क, नल जल के साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर काम करूगीं। आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड , लेबर कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन आदि बनवाने पर व्यापक रूप से काम होगा।

इस अवसर पर सुनील कुमार , सत्य प्रकाश केशरी, अभीजीत आनंद, पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, आदित्य सिंह, मनोज केशरी, सुमित केशरी, शालू चौरसिया, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, कैलाश कुमार, सोनु कुमार, शुभम कुमार, अनिल सिंह सहित वार्ड के सम्मानित जनता उपस्थित थें।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular