Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
HomeShambhu Bhagatइंस्पेक्टर शंभू भगत के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह

इंस्पेक्टर शंभू भगत के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह

वक्ताओं ने कहा ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के रूप में हमेशा याद रहेंगे भगत जी

Inspector Shambhu Bhagat: तकनीक के बदौलत बड़े से बड़े कांडों का उद्वेदन कर भोजपुर पुलिस बल का मान-सम्मान बढ़ाने वाले तेज-तर्रार एवं ईमानदार पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार भगत के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

  • हाइलाइट :-
    • कार्य के दौरान यहां के लोगों का भरपूर प्यार और स्नेह मिला- शंभू कुमार भगत
    • वक्ताओं ने कहा ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के रूप में हमेशा याद रहेंगे भगत जी

खबरे आपकी आरा। नवादा थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत (Inspector Shambhu Bhagat) के स्थानांतरण पर गुरुवार की शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात उन्हें बैग, डायरी, पेन आदि समान उपहार स्वरूप प्रदान किया।

Bharat sir
Bharat sir

इस मौके पर इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत ने कहा की कार्य के दौरान यहां के लोगों का भरपूर प्यार और स्नेह मिला। त्योहार एवं विधि-व्यवस्था संधारण में लोगों की सहभागिता से बड़े से बड़ा काम आसान हो गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शंभू कुमार भगत तेज-तर्रार एवं ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के रूप में गिने जाते हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इन्होंने अपनी तकनीक के बदौलत बड़े से बड़े कांडों का उद्वेदन कर पुलिस का मान-सम्मान बढ़ाया है। लोगों ने उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नवादा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें। बता दें कि नवादा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत का स्थानांतरण लोकसभा चुनाव के मद्वेनजर रोहतास हो गया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular