Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

Jameera Ara Crime News:खबरे आपकी

  • जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित बांध के समीप गुरुवार की देर शाम घटी घटना

खबरे आपकी: आरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित बांध के समीप गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। उसे बाएं हाथ में एवं बाएं पैर में घुटने के पास गोली लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव वार्ड नंबर-1 निवासी राम ध्यान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है तथा जमीन खरीद बिक्री का काम करता है।

इधर, जख्मी प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उसकी बहन का जमीन गांव में है। जिसको उसकी बहन का भैंसुर का लड़का बोल रहा था कि मैं उस जमीन को बेच दूंगा। जिसको लेकर जमीरा सरपंच के पास पंचायती भी हुई थी और उसने मारने की धमकी दी थी।

गुरुवार को वह पटना के दानापुर स्थित एम्स के पास अपने दोस्त से मिलने गया था। गुरुवार की देर शाम जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान जमीरा गांव स्थित बांध के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी। इसके बाद वे लोग फरार हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Jameera Ara Crime News: जख्मी धर्मेंद्र यादव ने अपनी बहन के भैंसुर लड्डू के लड़के दिनेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

वही जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को एक गोली बाएं हाथ एवं दूसरी गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी थी, जो अंदर फंसी हुई थी। उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज का बीपी और पल्स बिल्कुल स्टेबल है। लेकिन उसे अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular