Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यजीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने किया कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला एवं आरा...

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने किया कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला एवं आरा सदर अस्पताल के दीदी का निरीक्षण

नवनिर्मित मानसिक आरोग्यशाला के भवन में जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की तैयारी का लिया जायजा

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने लिया जायजा

सदर अस्पताल परिसर में जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई में भी पहुंचे
भोजपुर न्यूज़। जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने गुरुवार को कोईलवर के नवनिर्मित मानसिक आरोग्यशाला के भवन में जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की तैयारी देखने आए। मानसिक आरोग्यशाला में जीविका द्वारा दीदी की रसोई, कैंटीन, लाउंद्री, हाउस कीपिंग और सिलाई केंद्र का संचालन होना है। इस बाबत हो रहे कार्यों और तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिया। इस दौरान श्री कुमार इलाजरत मरीजों से भी मिले। तत्पश्चात राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त, भोजपुर के साथ आरा सदर अस्पताल परिसर में जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई में पहुंचे। जीविका दीदियों ने गुलदस्ता देकर राहुल कुमार का स्वागत किया। यहां उन्होंने दीदी की रसोई के संचालन में लगी जीविका दीदियों से बातचीत की, कैंटीन के संचालन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए भोजन को ग्रहण किया। जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दीदी की रसोई के व्यवस्था और साफ-सफाई तथा दीवारों पर उकेरे गए कोहबर पेंटिंग को देखकर काफी खुश दिखे। इस दौरान आनंदी जीविका महिला खुरमा उत्पादक समूह , उदवंतनगर की जीविका दीदियों ने उन्हें उपहार स्वरूप तस्वीर और खुरमा मिठाई भी भेंट की। उसके बाद राहुल कुमार क्रांति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, महुली की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने संघ के पदाधिकारियों एवम सदस्यों से संघ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। तत्पश्चात जलपुरा तापा स्थित अमृत सरोवर का भी भ्रमण किया और पटना लौट गए। इस अवसर पर उनके साथ, उप विकास आयुक्त, भोजपुर, महुआ रॉय चौधरी, परियोजना समन्वयक, जीविका, पवन प्रियदर्शी, परियोजना प्रबंधक, जीविका, समीर कुमार, परियोजना प्रबंधक, जीविका, संजय प्रसाद पासवान, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, भोजपुर, रौशन कुमार, संचार, प्रबंधक, जीविका, रंजन कुमार, प्रबंधक, स्वास्थ्य एवम पोषण, अमन जी , प्रबंधक, वित्त, गौरव कुमार, प्रबंधक, अधिप्राप्ति, सैफ राही, रंजन कुमार, प्रबंधक, मानव संसाधन, जीविका, संजू आनंद सिंह, अविनाश, राजेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका, कोईलवर एवम प्रवीण कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मनरेगा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular