Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारजर्नलिस्ट विमल यादव हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरा श्रमजीवी पत्रकार...

जर्नलिस्ट विमल यादव हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, मांगी सुरक्षा गारंटी

Journalist Vimal Yadav murder: बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश है, और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस हत्याकांड के विरोध में पटना में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भी सड़क पर उतरा। और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही नीतीश सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा गारंटी मांगी है।

दरअसल पत्रकार विमल यादव (Journalist Vimal Yadav murder) को घर से बुलाकर गोली मार दी थी। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। राज्य के पत्रकारों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। जिसके विरोध में आज पत्रकार सड़क पर उतरे और नीतीश सरकार से सुरक्षा गारंटी की मांग की है। इस दौरान पत्रकारों ने नारे लगाए कि पत्रकार सुरक्षा की गारंटी दो, विमल यादव के हत्यारे मुर्दाबाद।

इस घटना के बाद से विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार को कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, वह तो जंगलराज में राज्य को धकेल रहे हैं। अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि घर से उठाकर पत्रकारों को गोली मार दी जा रही है। राज्य भगवान के भरोसे ही चल रहा है। वही इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ। किसी भी हालत में पत्रकार के हत्यारों को छोड़ा नहीं जाए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular