Friday, November 14, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurनाबालिग से गैंगरेप के आरोपी व 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी व 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Kallu Paswan: आरा नवादा थाने की पुलिस ने स्कूली छात्रा से गैंगरेप में फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। वह नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार है।

Kallu Paswan: आरा नवादा थाने की पुलिस ने स्कूली छात्रा से गैंगरेप में फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। वह नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार है।

  • हाइलाइट्स: Kallu Paswan
    • नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी व 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
    • पटना जिले के बिहटा से गुरुवार को पकड़ा गया इनामी कल्लू
    • नवादा इलाके में स्कूल जा रही आठवीं की छात्रा से गैंगरेप के मामले में था आरोपित
    • टॉप टेन अपराधियों में शामिल कल्लू पर नवादा थाने में दर्ज हैं दस केस

आरा: नवादा थाने की पुलिस ने स्कूली छात्रा से गैंगरेप में फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। वह नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार है। उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को पटना के बिहटा से हुई। दुष्कर्म के मामले में वह करीब चार माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ नवादा थाने रंगदारी, डकैती की साजिश, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित दस मामले दर्ज हैं।

उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए एसपी की अनुशंसा पर हाल में मुख्यालय द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसपी राज की ओर से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से छापेमारी कर रही थी। गुरुवार को उसके बिहटा होने की सूचना मिली। उस आधार पर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार 16 अक्टूबर को आठवीं की छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते से जबरन बाइक से उठाकर ले जाने के बाद दो लड़कों द्वारा गोली मारने की धमकी देकर गैंगरेप किया गया था। उसके बाद उसे बाइक से घर पहुंचा दिया गया था। उस मामले में कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार सहित दो अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उससे पहले 29 अप्रैल की रात बहिरो लख स्थित एक खटाल में हथियार के बल पर तोड़ फोड़ और पैसे की लूट की गयी थी।‌ उस मामले में कल्लू पासवान सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular