Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरदूल्हे की ऑल्टो कार ने सवारियों से भरी टोटो में मारी टक्कर,...

दूल्हे की ऑल्टो कार ने सवारियों से भरी टोटो में मारी टक्कर, चालक की मौत

Karisath turn accident : आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर दूल्हे की ऑल्टो कार ने सवारियों से भरी टोटो में जोरदार टक्कर मार दी।

Karisath turn accident : आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर दूल्हे की ऑल्टो कार ने सवारियों से भरी टोटो में जोरदार टक्कर मार दी।

  • हाइलाइट : Karisath turn accident
    • हादसे में मृत चालक की पत्नी समेत आधा दर्जन जख्मी
    • जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव मोड़ समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा/गजराजगंज: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर दूल्हे की ऑल्टो कार ने सवारियों से भरी टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टोटो चालक की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जबकि टोटो पर सवार मृत चालक की पत्नी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

BK

जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरपुर मरवटिया गांव निवासी स्व.काली महतो के 65 वर्षीय पुत्र राम बाबू सिंह है। वह बाजार समिति स्थित एफसीआई गोदाम में अर्ध सरकारी के रूप अंसलरी (बोरा सिलने का काम) करते थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular