Friday, December 13, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में सड़क दुर्घटना: तीन की मौत आधा दर्जन जख्मी,आक्रोशित ग्रामीणों ने...

भोजपुर में सड़क दुर्घटना: तीन की मौत आधा दर्जन जख्मी,आक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी

Kulhadiya Accident News: भोजपुर के कोईलवर सड़क दुर्घटना के दौरान तीन की मौत आधा दर्जन जख्मी

  • सड़क हादसे में पति, पत्नी व बेटी की घटनास्थल पर ही मौत
  • सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सिक्स लेन सड़क को किया जाम यातायात परिचालन बाधित
  • एएसपी व एसडीएम ने आक्रोशित लोगों को समझकर छुड़वाया जाम

Kulhadiya Accident News /Bihar/Ara:खबरे आपकी। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया में हृदय विदारक सड़क हादसे में पति, पत्नी व बेटी की घटना स्थल पर ही मौत। जबकि मृतक का बेटा व दो बेटी बुरी तरह जख्मी जिन्हें चिकित्सको द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना में एक और दम्पति बुरी तरह घायल। सभी घायल को पटना रेफर कर दिया गया।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोइलवर थाना मोड़ के समीप तीनो शव के साथ सड़क किया जाम व सिक्सलेन सड़क पर आगजनी कर यातायात परिचालन को बाधित कर दिया। जीसके बाद अक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर एएसपी हिमांशु कुमार व एसडीएम सदर ज्योतिनाथ सहदेव द्वारा सड़क जाम को हटवाया गया।

सड़क दुर्घटना के दौरान मृतक तारकेश्वर प्रसाद(35) ,पत्नी संध्या देवी (32) व बेटी छोटी कुमारी (12) शामिल है। जबकि घायल में खुशी कुमारी (15), नीति कुमारी(17) व बेटा विश्वकर्मा कुमार(10) को पटना रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की शाम ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार दंपति और पुत्री समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार मृतक दंपति के एक पुत्र, दो पुत्री और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं जख्मी ऑटो चालक का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है।

Kulhadiya Accident News: ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ चालक,आक्रोश भड़क उठा

वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की आवागमन को बंद करने की मांग को लेकर तीनों शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

मौके पर पहुंचे भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु

वहीं सड़क जाम एवं घटना की सूचना पाकर एएसपी हिमांशु, एसडीओ ज्योतिनाथ सहदेव, कोईलवर थाना इंचार्ज एवं गीधा ओपी इंचार्ज अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने मौके से उक्त ट्रक को भी जप्त कर लिया है। मृतकों में कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर वार्ड नंबर 10 निवासी 40 वर्षीय तारकेश्वर राय,उनकी 35 वर्षीया पत्नी संध्या देवी एवं 16 वर्षीया पुत्री छोटी कुमारी शामिल है। जबकि जख्मियों में उनकी 18 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी,14 वर्षीया पुत्री निक्की कुमारी व 12 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार एवं एक अन्य ऑटो चालक शामिल है। घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा के समय हुआ हादसा-ट्रक ने सामने से ऑटो में मार दी जोरदार टक्कर

वहीं मृतक तारकेश्वर राय के साला अमर कुमार राय ने बताया कि उनकी भांजी खुशी कुमारी का इंटर का परीक्षा खत्म हो गया था, जिसके बाद उनके जीजा तारकेश्वर राय अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन पूर्व गीधा ओपी अंतर्गत गीधा गांव अपने ससुराल घूमने आए थे। शुक्रवार की शाम जब वह ऑटो रिजर्व कर अपने पूरे परिवार के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा के समय विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने सामने से उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार तारकेश्वर राय,उनकी पत्नी संध्या देवी एवं पुत्री छोटी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसी ऑटो पर सवार उनकी दो पुत्रियां खुशी कुमारी, निक्की कुमारी, एक पुत्र विश्वकर्मा कुमार एवं एक अन्य ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद खुशी कुमारी, निक्की कुमारी एवं विश्वकर्मा कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जबकि एक अन्य ऑटो चालक का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है।

- Advertisment -

Most Popular