Tuesday, January 21, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonगर्भवती पत्नी से मिलने गोवा से गांव आया था युवक, तेज रफ्तार...

गर्भवती पत्नी से मिलने गोवा से गांव आया था युवक, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला

परिजनों ने बताया कि सन्नी की पत्नी गर्भवती है। उसका हाल चाल जानने और अपने घरवालों से मिलने के लिए वह बीस रोज पहले ही गांव आया था।

Teladh Accident:परिजनों ने बताया कि सन्नी की पत्नी गर्भवती है। उसका हाल चाल जानने और अपने घरवालों से मिलने के लिए वह बीस रोज पहले ही गांव आया था।

  • हाइलाइट :-Teladh Accident
    • बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से शौच करने निकले युवक की मौत
    • अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव स्थित पुलिया के समीप की गुरुवार रात की घटना
    • बीस रोज पहले परिजनों और गर्भवती पत्नी से मिलने गोवा से गांव आया था युवक

आरा: अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव के समीप गुरुवार की रात बालू लदे ट्रैक्टर ने शौच करने निकले एक युवक को रौंद डाला। उसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक तेलाढ़ गांव निवासी श्रवण पासवान का 24 वर्षीय पुत्र सन्नी पासवान था। वह गोवा की किसी कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था।

Republic Day
Republic Day

इधर, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।‌ परिजनों ने बताया कि सन्नी की पत्नी गर्भवती है। उसका हाल चाल जानने और अपने घरवालों से मिलने के लिए वह बीस रोज पहले ही गांव आया था। गुरुवार की देर शाम वह शौच करने निकला था।‌ घर लौटते समय बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि सन्नी पासवान तीन भाई और दो बहनों में चौथे स्थान पर था। उसे डेढ़ साल की एक बेटी भी है। मौत के पत्नी शोभा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular