Tuesday, January 21, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में पार्टी करने के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

भोजपुर में पार्टी करने के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

Laxmanpur Murder: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव में गुरुवार की देर रात पार्टी करने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Laxmanpur Murder: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव में गुरुवार की देर रात पार्टी करने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पार्टी के लिए फोन कर घर से बागीचे में बुलाने के बाद उसकी हत्या की गयी है।

  • हाइलाइट :Laxmanpur Murder
    • पार्टी करने के लिए फोन कर बुलाने के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी
    • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव की गुरुवार की देर रात की घटना
    • शुक्रवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित बागीचे से मिला शव
    • घटनास्थल से एक खोखा, फ्रुटी शराब के तीन पैकेट और ग्लास बरामद
    • हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नही, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
    • फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डीआईयू की टीम द्वारा भी अपने स्तर से की जा रही जांच
    • पुलिस की शुरुआती जांच में खाने पीने के दौरान विवाद में हत्या करने की बात आ रही सामने

Laxmanpur Murder: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव में गुरुवार की देर रात पार्टी करने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पार्टी के लिए फोन कर घर से बागीचे में बुलाने के बाद उसकी हत्या की गयी है। उसका शव शुक्रवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित बागीचे में बरामद किया गया है। गोली उसके दाहिने ललाट पर काफी करीब से मारी गई है। उसकी केहूनी के नीचे हल्का चीरे व गले में काला निशान, दायें साइड कान से खून बहता हुआ और बायीं आंख काली पायी गयी है।

Republic Day
Republic Day

ऐसे में गोली मारने से पहले युवक पर नुकीले हथियार से हमला करने और गला दबाने की भी आशंका जताई जा रही। घटनास्थल से एक खोखा स्टील एवं प्लास्टिक के ग्लास और फ्रूटी शराब के तीन पैकेट बरामद किया है। मृत युवक लक्षणपुर गांव निवासी स्व. लच्छीधर प्रसाद के 44 वर्षीय पुत्र रामबाबू प्रसाद थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, सुबह होते ही युवक की हत्या की सूचना से गांव में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर एसएसपी परिचय कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। एसएसपी द्वारा मृत युवक के परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। डीआईयू और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया गया। हत्या की सूचना पर भाकपा-माले कार्यकर्ता भी पहुंच गये और घटना पर रोष प्रकट करने लगे।

आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को बुलाने की मांग भी की जाने लगी। बाद में एएसपी की ओर से 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

इधर, पुलिस की शुरुआती जांच में पार्टी में खाने-पीने के दौरान किसी विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे फोन से लक्षणपुर गांव में स्व.लच्छीधर प्रसाद के पुत्र रामबाबू प्रसाद की हत्या की सूचना मिली। तत्काल पुलिस बल के साथ फोरेंसिक और डीआईयू टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम द्वारा छानबीन की गयी।

उस क्रम में स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी। उसमें कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीम की ओर से विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही कांड का उद्वेदन कर दिया जाएगा।

उधर, घटना की सूचना पाकर जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच लालजी प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने एवं मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular