Sunday, May 4, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोकार से भारी मात्रा में 411. 480 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक...

कार से भारी मात्रा में 411. 480 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पीरो - अगिआंव बाजार रोड बलुआही टोला के पास क्रेटा कार से शराब बरामद

Creta car – Liquor: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है

  • हाइलाइट्स: Creta car – Liquor
    • जब्त शराब का बाजार मूल्य 6 लाख रुपये आंका गया
    • उत्तर प्रदेश से कार द्वारा तस्करी कर लाया जा रहा था शराब

आरा: जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर की ओर जा रहा है।

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश लाल रजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने अगिआंव बाजार पीरो में रोड पर बलुआही टोला गांव के पास (थाना-पीरो, भोजपुर) में एक क्रेटा कार की जाँच की। इस दौरान कार के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

वाहन पर बिहार का निबंधन संख्या लगा था। टीम ने मौके से वाहन चालक पटना जिले के दरियापुर निवासी स्व. उमाशंकर राय के पुत्र चन्दन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है।

उक्त वाहन से 500 एमएल का 648 पीस किंगफिशर बियर, 180 एमएल का 336 पीस ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की, 750 एमएल का 24 पीस रॉयल स्टैग व्हिस्की एवं 750 एमएल का 12 पीस मैजिक मोमेंट बरामद किया गया। जब्त कुल 1020 पीस में 411.480 लीटर शराब है।

जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपयेके करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाया जा था। छापेमारी दल में निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश लाल रजक, सहायक अवर निरीक्षक कुमार गौरव एवं सहायक अवर बालकेश्वर राम के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular