Loot from criminals: चर्चित तनिष्क शोरूम लूट कांड के मामले में चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है। शोरूम में डाका के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ ही लूट की घटना हो गई थी।
- हाइलाइट्स: Loot from criminals तनिष्क शोरूम लूट कांड:
- लूट के बाद भागने के दौरान गंगा दियारा इलाके में अपराधियों से हुई लूट
- दियारे इलाके में मिला लुटेरों से लूटा गया 128 ग्राम सोने का आभूषण और पिस्टल
- लुटेरों से लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
- तनिष्क लूट में शामिल रॉकी के निशानदेही पर भी एक पिस्टल और तीन गोलियां बरामद
Loot from criminals आरा: चर्चित तनिष्क शोरूम लूट कांड के मामले में चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है। शोरूम में डाका के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ ही लूट की घटना हो गई थी। गंगा दियारे इलाके में अपराधियों द्वारा सूरज मंडल सहित तीन लुटेरों से दो पिस्टल और कुछ आभूषण लूट लिया गया था। हालांकि पुलिस द्वारा लुटेरों से छीनी गयी दोनों पिस्टल और 128 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिया गया है। बरामद आभूषण की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इधर, पुलिस ने तनिष्क लूट में शामिल पांचवें अपराधी रॉकी उर्फ राजा की निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य पिस्टल और तीन गोलियां भी बरामद किया है। मूल रूप से बांका जिले के बौसी निवासी रॉकी उर्फ राजा को दो दिनों पूर्व भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया था। एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रॉकी उर्फ राजा लूट में शामिल था। फुटेज से उसकी पहचान भी की गयी है। लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम लूट के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी। उस आधार पर पूर्व में लूट में शामिल तीन सहित 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। फुटेज के आधार पर ही लूट में शामिल रॉकी उर्फ राजा की पहचान की गयी थी। उसके बाद से ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम की ओर से छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की मदद से उसे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर बड़हरा के नेकनाम टोला के पास झाड़ी से लूट में इस्तेमाल एक पिस्टल और तीन गोलियां बरामद की गयी है।
एसपी के अनुसार अबतक लूट में इस्तेमाल चार पिस्टल और गोलियां बरामद की जा चुकी है। लूट में शामिल अन्य अपराधियों और शेष बचे आभूषण की बरामदगी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है।