Mahindra Thar seized: आरा-छपरा मार्ग पर कोईलवर थाना अंतर्गत सोमवार की रात्रि राजस्थान के ट्रक से महिन्द्रा थार पर सवार अपराधियों द्वारा चालक से 19 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
- हाइलाइट : Mahindra Thar seized
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर दो अपराध कर्मियों को किया गिरफ्तार
- लूट में प्रयुक्त महिंद्रा थार गाड़ी जब्त, लूटे गए दो हजार नगदी बरामद
- फरार दो अन्य अपराधियों के लिए पुलिस टीम कर रही छापेमारी
- एसपी प्रमोद कुमार ने दी जानकारी, गश्ती टीम होगी पुरस्कृत
खबरे आपकी। आरा-छपरा मार्ग पर कोईलवर थाना अंतर्गत सोमवार की रात्रि राजस्थान के ट्रक से महिन्द्रा थार पर सवार अपराधियों द्वारा चालक से 19 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों की संख्या तीन-चार बतायी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में प्रयुक्त थार गाड़ी को जप्त कर लिया तथा मौके से दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गये दो हजार रुपये बरामद कर लिया गया।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आरा-छपरा मार्ग पर कोईलवर थाना अंतर्गत सोमवार की रात्रि राजस्थान के ट्रक चालक से महिंद्रा थार सवार अपराधियों द्वारा 19 हजार रुपया छीन लिया गया था। इसकी शिकायत ट्रक के चालक द्वारा स्थानीय पुलिस से की गई। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित रूप से गस्ती और अन्य पदाधिकारी घेराबंदी करते हैं। इस घेराबंदी में लूट की घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी के साथ दो अपराध कर्मी गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
इस घटना में गिरफ्तार दो अभियुक्तों के माध्यम से फरार अन्य दो अपराध कर्मियों के नाम का पता सत्यापन कर लिया गया है। उनकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस तरीके से इस घटना में दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने के साथ लूट में प्रयुक्त थार गाड़ी को बरामद किया गया तथा लूट के 2 हजार उनके पास से बरामद कर लिया गया तथा अन्य पैसे दो फरार अभियुक्त लेकर भाग गए थे। उनकी भी बरामदगी की कोशिश की जा रही है। एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर इस घटना का उद्वेदन कर दिया गया। इसके लिए गस्ती पदाधिकारी व उनकी टीम को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।