Malthar Accident: आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार फूफा-भतीजी को टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Malthar Accident
- जख्मी बच्ची का उदवंतनगर पीएचसी में कराया गया इलाज
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम घटी घटना
आरा/उदवंतनगर: आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार फूफा-भतीजी को टक्कर मार दी। हादसे में फूफा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि बाइक पर पीछे बैठी भतीजी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी ले जाया गया। उधर, सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई।
जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी शोभी पंडित के 57 वर्षीय पुत्र रामानंद पंडित है। वह पेशे से आलू विक्रेता थे। जबकि जख्मी पीरो थाना क्षेत्र के रामयाद टोला जितौरा निवासी कृष्णा कुमार की 9 वर्षीया पुत्री व मृतक की भतीजी अदिति कुमारी है।