Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाधूमधाम से हुई जयमाल, पर बिना शादी के घर लौटा दूल्हा

धूमधाम से हुई जयमाल, पर बिना शादी के घर लौटा दूल्हा

Marriage – Kateya village of Bihiya: धूमधाम से आयी बरात, जलपान के बाद द्वारपूजा व जयमाल की रस्म पूरी हो गयी, लेकिन आंगन में गुरहथी की रस्म के समय मामला बिगड़ गया और शादी पर ब्रेक लग गया। मामला भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव का है। जहां दुल्हन के घर चढ़ाने के लिए जेवरात कम लाने पर शादी से इनकार कर दिया गया। साथ ही दूल्हे के पिता को घंटों बंधक बनाकर रखा गया। समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया पर अंतत: बात नहीं बनी और दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा। इसे लेकर गांव में अफरातफरी मची रही।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कटेया गांव में रविवार को बिहिया के टीपुरा से बारात गयी थी। इस दौरान धूमधाम से जलपान, द्वारपूजा व जयमाल की रस्म पूरी हो गयी। जब आंगन में गुरहथी के लिए वर पक्ष गया तो कन्या पक्ष की ओर से कहा गया कि दुल्हन के लिए जेवरात कम लाये गये हैं। इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया गया। मामला बिगड़ते देख बाराती व सराती जुटकर दोनों पक्षों को समझाने में लग गये, लेकिन बात सोमवार की सुबह तक नहीं बनी।

BK

Marriage – Kateya village of Bihiya: इस बीच धीरे-धीरे सभी बाराती निकल गये। इस दौरान दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया गया और लड़की पक्ष की ओर से बोला गया कि अब शादी नहीं होगी। जो तिलक में सामान और बर्तन चढ़ा है, वापस किया जाये। इस बात पर दूल्हे के पिता को छोड़ा गया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular