Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariइश्क लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने पकड़ा और मंदिर...

इश्क लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने पकड़ा और मंदिर में करा दी शादी

मौसेरे भाई की पत्नी से इश्क लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने पकडा

Marriage of loving couples – Koyal: आरा में शादीशुदा प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी शिव मंदिर में शादी कर दी।

  • हाइलाइट्स: Marriage of loving couples – Koyal
  • मौसेरे भाई की पत्नी से इश्क लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने पकडा
  • पंचायती के बाद ग्रामीणों ने शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की कराई शादी

आरा: जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मौसेरे भाई की पत्नी से इश्क लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले पति एवं परिजनों के समझौते कराया। इसके बाद पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मिलकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दी।

दरअसल तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय दिलीप कुमार का प्रेम प्रसंग चरपोखरी थाना क्षेत्र के रहने वाली रानी से पिछ्ले ढाई वर्षों से चल रहा था। रानी की शादी उसके प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 में चौरी थाना अंतर्गत डिलिया लख गांव में बड़े ही धूमधाम से हुई थी। सोनू चौधरी मूल रुप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव का रहने वाला है। शादी के बाद बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी। दिलीप भी अपने ननिहाल डिलिया लख में बचपन से रहता था। रानी का पति सोनू एवं प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक ही साथ बड़े हुए है। यही नहीं रानी की शादी में दिलीप खुशी से डांस भी किया था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

रानी शादी के बाद अपने ससुराल आ गई। जहां उसकी मुलाकात दिलीप से हुई। तीन से चार महीने सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच दिलीप एवं रानी की नजदीकियां बढ़ने लगी। दिलीप अपने मुंह बोली भाभी के पास ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया। जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी। यह सिलसिला दो महीने तक चलता रहा। फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों साथ जीने और मरने की कसम खाने लगे। इसी बीच इन दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लग गई‌।

छह माह पूर्व रानी एवं दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगेहाथ पकड़कर लिया था। दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। इस बीच दिलीप ने रानी से वादा किया कि वह हर सुख उसे देगा जो एक पति देता है। इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गई। इसके बाद भी दिलीप उसके मायके कोयल गांव चोरी-छिपे मिलने आया करता था। जब रानी से शादी करने की बात दिलीप से बोली, तो वह टालमटोल करने करने लगा। इसी बीच मंगलवार को प्रेमिका रानी के बुलाने पर एक बार फिर अपने दोस्त के साथ मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। दोनों एक कमरे में चोरी-छिपे बात कर थे। तभी ग्रामीणों को प्रेमी की आने की भनक मिली, इसके बाद बिना देर किए लाठी-डंडे लेकर लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर-दबोचा और हंगामा शुरू कर दिया।

हो-हल्ला की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एवं पंचायत के लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद प्रेमी को भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद प्रेमिका के घर वाले पति सोनू एवं प्रेमी के घर वालों को बुलवाकर पंचायती की गई। काफी देर तक तक हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीण और परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी–प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रेमी शादी से इंकार कर रहा था। उसका कहना था कि लड़की को तलाक नहीं मिला है तो मैं कैसे शादी कर लूं।

वही रानी का पहला पति सोनू का कहना था कि मैं इस लड़की को नहीं रखूंगा। वह दिलीप से शादी करना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां भी तुम्हे खुशी मिलती है तुम वहां रहो। वही रानी अपनी प्रेमी दिलीप के साथ के साथ रहना चाहती थी। इसके बाद कोयल गांव के ही शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी और उसे प्रेमी के घर ससुराल भी विदा कर दिया गया। शादी के दौरान पंचायत के तरफ से एक रजामंदी का लेटर भी सौंपा गया है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष शैलेश राय, उप सरपंच मनोज यादव, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

पढ़ें: किन्नर से प्यार होने पर कर ली शादी, फिर बेवफाई सहन नहीं कर सका युवक

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular