Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा के इस हॉस्पिटल में गरीबों तथा फौजी जवानों को इलाज में...

आरा के इस हॉस्पिटल में गरीबों तथा फौजी जवानों को इलाज में दी जाएगी विशेष छूट

Medicon Hospital Arrah: मेडीकॉन हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे मिलेगी इलाज की सभी सुविधा

  • गरीबो तथा फौजी जवानों को इलाज में दी जाएगी विशेष विशेष छूट
  • कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों का किया जाएगा इलाज और ऑपरेशन

Bihar/Ara:आरा शहर के महावीर टोला स्थित लाल कुटीर भवन में रविवार को मेडिकाॅन हॉस्पिटल का उद्घाटन सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, संचालक बादल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

BK

Medicon Hospital Arrah के प्रबंध निदेशक बादल ने बताया कि यह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। एक ही छत के नीचे मरीजों को इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अस्पताल में 24 × 7 इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन कुशल चिकित्सकों एवं सर्जन द्वारा किया जाएगा। गरीब मरीजों एवं फौजी जवानों को इलाज में विशेष छूट दी जाएगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इस मौके पर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह द्वारा हॉस्पिटल में बेहतरीन कार्य करने वाले महिला-पुरुष के स्टाफ को एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट प्रदान दिया गया। इस उद्घाटन समारोह में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. एसके सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आशीष, डॉ. विरुती, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. राधा शुक्ला एवं डॉ. श्वेता सोनी शामिल थी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular