Ara Collectorate: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Ara Collectorate
- जीरो बजट और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा ग्रामों के किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
Ara Collectorate आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गंगा को जिले में निर्मल और अविरल बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जीरो बजट और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा ग्रामों के किसानों को प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया।
गंगा घाटों पर आम जनमानस की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत सोलर लाइट का अधिष्ठापन कराने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया। गंगा घाटों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए गंगा ग्राम के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन किए गए कार्यों का फोटोग्राफ जिला गंगा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें।
इसके अतिरिक्त, गंगा नदी में प्रवाहित होने वाले नालों की सर्वेक्षण सूची एवं मानचित्र तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु सभी गंगा ग्राम प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया। नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा ग्राम पंचायतों में सुरक्षित पेयजल के प्रति जागरूकता अभियान चलाने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, नगर आयुक्त (नगर निगम), निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे), जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड विकास पदाधिकारी (आरा, शाहपुर, और बड़हरा), तथा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।