Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में बदमाशों ने घर में घुसकर अधेड़ को मारी गोली

आरा में बदमाशों ने घर में घुसकर अधेड़ को मारी गोली

आरा में बदमाशों ने घर में घुसकर अधेड़ को मारी गोली, पटना रेफर

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

shahpur ranglal
shahpur ranglal

शहर के बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मोहल्ले में शनिवार की देर रात घटी घटना

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मोहल्ले में शनिवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ को गोली मार दी। जख्मी को दो गोली पेट में बीचो-बीच मारी गई है। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मुहल्ला निवासी स्व. जगदेव साह के 55 वर्षीय पुत्र गणेश प्रसाद है। वह पेशे से दुकानदार हैं। आरा रेलवे स्टेशन के समीप ठेला पर मनरसा बेचते हैं। घटना की सूचना मिलते टाउन थाना इंचार्ज अविनाश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी अधेड़ के भतीजे आंनद कुमार ने बताया कि जख्मी अधेड़ का पूरा परिवार स्थानीय थाना क्षेत्र के एम.पी.बाग मोहल्ले में रहता है।

@khabreapki
@khabreapki
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular