Ara Ambedkar Golambar: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अंबेडकर गोलम्बर के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार झपट्टामारो ने रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे एक व्यक्ति के हाथों से झपट्टा मार एक लाख सोलह हजार रुपये ले उड़े।
- हाइलाइट : Ara Ambedkar Golambar
- पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की छानबीन में जुटी
- नवादा थाना क्षेत्र के अंबेडकर गोलम्बर के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना
Ara Ambedkar Golambar : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अंबेडकर गोलम्बर के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार झपट्टामारो ने रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे एक व्यक्ति के हाथों से झपट्टा मार एक लाख सोलह हजार रुपये ले उड़े। दिनदहाड़े हुए इस वारदात को लेकर आसपास की इलाके में अफरा-तफरी मची रही। भुक्तभोगी द्वारा इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा निवासी स्व.कामता प्रसाद सिंह का बेटा सुनील कुमार सिंह है। इधर, पीड़ित सुनील कुमार सिंह द्वारा नवादा थाना में बाइक सवार अज्ञात झपट्टामारो के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है। दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने कहा है कि वह गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे रमना रोड स्थित पीएनबी से चेक द्वारा एक लाख सोलह हजार रुपये का निकासी किया।
इसके बाद उक्त पैसे को झोले में रखकर पैदल रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही वह अंबेडकर गोलम्बर के पास पहुंचे, तो काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात झपट्टामार तेजी से आए और उनके दाहिने हाथ में रहे झोले में रखा एक लाख सोलह हजार रुपये, बैंक का पासबुक एवं चेक बुक छीन कर भाग निकले।
झपट्टामार रजिस्ट्री ऑफिस के रास्ते होते पुरानी पुलिस लाइन की तरफ भाग निकले। उन्होंने बाइक सवार झपट्टामारो का कुछ दूर तक दौड़कर पीछा किया। लेकिन वे बाइक तेजी से भगा कर निकल भागे। उधर, पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी में कैद वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।