Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाजैन कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य का हुआ स्वागत

जैन कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य का हुआ स्वागत

जैन कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य का हुआ स्वागत
एचडी जैन कॉलेज के शिक्षकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
आरा। एचडी जैन कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के पूर्णकालिक प्रधानाचार्य बनने की खुशी में जैन कॉलेज के शिक्षकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार का स्वागत डॉ. योगेंद्र सिंह, डाॅ. अजीत कुमार सिन्हा, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ गुरुदयाल सिंह, डॉ वंदना सुमन, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. साधना प्रसाद, डॉ. कांति सिंह, डॉ. संजीत, डॉ. प्रीति रंजन, डॉ. पूर्ति माहौर, डॉ. तबस्सुम बानो, डॉ. सुनील, डॉ. सुशील आदि के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रदर्श कला विभाग के गुरु बक्शी विकास जी के नेतृत्व में अजीत पांडेय, श्रेया पांडेय व नितीश पांडेय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आयुष पांडेय ने तबला संगत किया। वही खुशी कुमारी गुप्ता तथा मीनाक्षी पांडेय ने धमार ताल में राधा कृष्ण रास को कथक में प्रस्तुत कर समां बांधा‌। वही एनएसएस स्वयंसेवक रिया तथा गौरी के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति के साथ प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अजीत सिन्हा के द्वारा बहारों फूल बरसाओ गायन प्रमुख आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य का स्वागत भाषण डॉ. योगेंद्र जी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकेतर कर्मचारी प्रधानाचार्य का सम्मान करने पहुंचे। इस कार्यक्रम के लिए समन्वयक को बधाई दी तथा कॉलेज के विकास करने के लिए अपना दृढ़ निश्चय प्रकट किया तथा महाविद्यालय में पठन-पाठन को सुचारू से चलाने का मार्गदर्शन दिया। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी तबस्सुम बानो के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीत कुमार के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक अश्विनी कुमार, ऋषिकेश, गोलू, अभिषेक, रवि शंकर, अमित, चंदन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular