Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराहद कर दी आपने, शर्म भी तुमसे शर्मा जाए……

हद कर दी आपने, शर्म भी तुमसे शर्मा जाए……

आरा शहर के ऐतिहासिक रमना मैदान में नवनिर्मित ड्रीम पार्क का हाल ए दास्तान

Dream park: बिगड़ैल शोहदो द्वारा पार्क के सामानों को तहस-नहस करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। आलम यह है कि नोनीहालों के झूले पर बड़े युवक अपना हाथ आजमा रहे हैं।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • बच्चों के झूलों पर आनंद ले रहे हैं युवक
    • ड्रीम पार्क के अस्तित्व पर लगने लगा ग्रहण

Dream park आरा: आरा शहर के ऐतिहासिक रमना मैदान में नवनिर्मित ड्रीम पार्क का उद्घाटन हाल में ही केंद्रीय मंत्री शहर सांसद आरके सिंह ने किया। लेकिन यहां के बिगड़ैल शोहदो द्वारा पार्क के सामानों को तहस-नहस करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। आलम यह है कि नोनीहालों के झूले पर बड़े युवक अपना हाथ आजमा रहे हैं। इससे नवनिर्मित ड्रीम पार्क के अस्तित्व पर ग्रहण लगने लगा हैं।

Bharat sir
Bharat sir

आलम यह है कि नौनिहालों और बच्चो के खेलने के लिए बने पार्क में युवक और बड़े भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। जिस झूले पर बच्चों को झूलना चाहिए, उसे पर बिगडैल शोहदे झूला झूल रहे हैं। इससे जहां एक और पार्क की सुंदरता पर ग्रहण लग गया है। वही वहां लगे लाखों के सामान बर्बाद हो रहे हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पार्क में अपने बच्चों के साथ घूमने गए एक बुद्धिजीवी ने कहा गंवारो कुछ तो शर्म करो…। इन शोहदों की हरकत हर कोई देख रहा है। लेकिन पार्क में जाने-आने वाला कोई भी व्यक्ति विरोध नहीं कर पा रहा है, ताकि वेबजह लड़ाई नही हो जाए। इस भय से कुछ बोलते ही नही।

बुद्धिजीवियों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासन को भी पहल करनी चाहिए। समय समय पर पुलिस -प्रशासन को पार्क में घूम रहे उदंड प्रवृत्ति के लोगो के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसे लोगो में डर रहे और एक खुशनुमा पारिवारिक माहौल बना रहा। तभी हम सभी आरावासियो को ड्रीम पार्क का सपना सार्थक होगा।

पढ़ें :- आरा की ताजा खबर, आर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular