Thursday, March 23, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedअब 3 मई तक अदालत नहीं जाएंगे अधिवक्ता

अब 3 मई तक अदालत नहीं जाएंगे अधिवक्ता

जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह ने दी जानकारी

बिहार।आरा (डाॅ. के. कुमार)। जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण से मोबाइल व फोन द्वारा वार्ता की गयी। इस दौरान वरीय एवं युवा अधिवक्ताओं की सहमति से निर्णय लिया गया।

जिसमे यह तय हुआ कि अधिवक्ता, कर्मचारी एवं मुवक्किल के हित में अगामी 3 मई 2020 तक जिला बार एसोसिएशन आरा सहित जिले के सभी न्यायालयों में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पुणे अलग रहेंगे। इस दौरान संघ कार्यालय, वकालतखाना, संघ परिसर को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है। अधिवक्ता संघ आरा में अब 4 मई 2020 को प्रातः 7 बजे न्यायिक कार्य प्रारंभ करेगें।

- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular