Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeखेलफुटबॉलआरा ने नालंदा की टीम को 6-0 से हराकर अगले राउंड में...

आरा ने नालंदा की टीम को 6-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया

Old Bhojpur – Football Tournament बक्सर:पुराना भोजपुर के खेल मैदान में मोईनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच खेला जा रहा है। तीन दिनों से चल रहे मैच में बुधवार को दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ। पहला मैच आरा और नालंदा के बीच खेला गया, जिसमें आरा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नालंदा की टीम को 6-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच गया और औरंगाबाद के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में गया ने औरंगाबाद को 3-1 से हराकर अगले राउंड में खेलने के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

बता दें कि पहले मैच में आरा और नालंदा के बीच खेले गए मैच में शुरू से ही आरा टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। इसके खिलाड़ियों ने कोई ऐसा मौका अपनी विपक्षी टीम को नहीं दिया जिससे उनको गोल करने का मौका मिलता। पहला गोल दसवें मिटन में आरा जर्सी नंबर आठ धीरज कुमार ने पहला मैदानी गोल दागा। फिर जर्सी नंबर चार खिलाड़ी सन्नी कुमार ने दूसरा मैदानी गोल दागा। वहीं तिसरा गोल हॉफ टाइम के बाद धीरज कुमार ने अपना दूसरा गोल दागकर बढ़त को 3-0 कर दिया। फिर क्या मध्यांतर के छठवें मिनट में ही जर्सी नंबर बीस निशू जमा ने चौथा गोल दागा। फिर जर्सी नंबर 9 विराट ने पांचवा गोल सीधे किक किया। इसी तरह से बारहवें नंबर के खिलाड़ी मुकेश कुमार ने छठा गोल दाग अपनी टीम को 6-0 से जीत दर्ज कराके अगले राउंड में प्रवेश करा दिया।

Republic Day
Republic Day

Old Bhojpur – Football Tournament: दूसरा मैच गया और औरंगाबाद के बीच काफी संघर्ष से भरा रहा। खेल शुरू होने के पांचवें मिनट में गौरंगाबाद के खिलाड़ी पप्पु कुमार ने पहला गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जो ज्यादे देर तक कायम नहीं रह पाया। खेल के सोलहवें मिटन में गया की टीम के खिलाड़ी शबान मौजम ने पलटवार करते हुए मैदानी गोल दागकर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। खेल के आठरहवें मिनट में गया को एक पैनाल्टी मिला, जिसे सुरेश टोपो ने गोल में दाग बढ़त 2-1 का कर दिया। फिर मध्यांतर के बाद गया के खिलाड़ी इंतख्वा अहमद ने एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुआ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular