Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में डिजिटल अटेंडेंस का विरोध, जिला स्वास्थ्य समिति का हुआ घेराव

आरा में डिजिटल अटेंडेंस का विरोध, जिला स्वास्थ्य समिति का हुआ घेराव

Digital Attendance : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति का घेराव किया गया।

Digital Attendance : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति का घेराव किया गया।

  • हाइलाइट :Digital Attendance
    • डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में किया जिला स्वास्थ्य समिति का हुआ घेराव
    • बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बैनर तले हुआ घेराव
    • समान काम का समान वेतन तथा संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करो-सुबेश सिंह

आरा: समान काम का समान वेतन, बकाया वेतन भुगतान, मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल अटेंडेंस के आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर आवासीय सुविधा, कार्य स्थल पर शौचालय, बिजली, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था , कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी आदि मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति का घेराव किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने किया। जिला मंत्री सुबेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अल्प वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन भी मयस्सर नहीं होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर ज्यादातर महिलाएं ही काम करती है, जहां आवासीय सुविधा, शौचालय, बिजली, स्वच्छ पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। बावजूद इसके राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मोबाइल एप से डिजिटल अटेंडेंस बनाने का अव्यवहारिक तथा अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया गया है, जिसका चिकित्सा संघ कड़ा विरोध करता है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें : फेस अटेंडेंस के विरोध में आरा सिविल सर्जन कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन

कहा कि 8 जुलाई से ही डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में संघ द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा था। आज 12 जुलाई को जिला स्वास्थ्य समिति का घेराव किया गया है तथा आगामी 18 जुलाई को राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना का घेराव किया जाएगा। सभा को लोकेश नाथ, अरूण सिंह, सुरेश गोंड, राजीव रंजन, पंकज कुमार, आर्यन कुमार आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने सरकार से समान काम के समान वेतन, सेवा को स्थाई करने, डिजिटल अटेंडेंस को निरस्त करने की मांग किया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular