अचीवर अवॉर्ड सेरिमनी सह करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन
आरा। शहर के गौसगंज स्थित एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में अचीवर अवॉर्ड सेरिमनी सह करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम 2022 के दसवीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम के द्वारा सभी बच्चों को उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी थी। उनके द्वारा बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में मुस्कान रंजन, अमन कुमार, शुभम पांडेय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सौरभ राज, संदीप सिंह, प्रिंस कुमार, प्रेम तिवारी आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे। वही दूसरे सत्र में आकाश बीटेक मुम्बई तथा मेंटोर एमटेक दिल्ली कंपनी के द्वारा बच्चों का कैरियर काउंसलिंग भी करवाया गया। इसमें बच्चों को उनके कैरियर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें बताई गई। स्कूल की निर्देशिका स्मिता सिंह ने कहा कि स्कूल एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आगे की भविष्य में उन्हें कौन सी दिशा चुनना है। इस बारे में भी बताया जाना चाहिए और यही वह समय है। जब बच्चों को सबसे ज्यादा गाइड करने की जरूरत है। इस प्रोग्राम से सभी बच्चे तथा अभिभावक भी बहुत खुश नजर आए और इस चीज के लिए स्कूल का शुक्रिया किया। स्कूल के प्रबंध निर्देशक जन्मेजय सिंह ने कहा कि यह अवॉर्ड सेरिमनी हमारे बच्चों को और आगे बढ़ने का हौसला देगी। जब भी उन्हें जरूरत पड़ेगा। यह स्कूल हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। स्कूल के प्राचार्य मो. नईम ने भी स्कूल की तरफ से बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने न केवल स्कूल का गौरव बढ़ाया। बल्कि दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा दी। अन्य अतिथियों में कमला जी राय, केके सिंह, हीरा जी राय, पप्पू सिंह, विनोद शाह आदि शामिल थे। कार्यक्रम को बनाने में उच्च शैक्षणिक प्रभारी मारकंडेय ओझा, संतोष सिंह, संतोष कुमार, विपुल पाठक, सोनी सिंह, विशाल सिंह, वर्गीश उपाध्याय, प्रवीण, सीमा विनी, सुरभि आदि शामिल थे।