Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाभोजपुर में युवक की पीटकर हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार

भोजपुर में युवक की पीटकर हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार

Pawan murder case Belvaniya: खबरे आपकी बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में युवक की पीटकर हत्या करने के मामले में बिहिया पुलिस ने छापेमारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों में बेलवनिया निवासी गर्जन सिंह का पुत्र रामजी सिंह एवं मंदिल यादव के पुत्र श्रवण कुमार शामिल है।

  • हाइलाइट
    • शिवजी यादव के पुत्र पवन कुमार हत्याकांड
    • 5 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
    • पुलिस ने किया नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार

आरा/बिहिया: भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में युवक की पीटकर हत्या करने के मामले में बिहिया पुलिस ने छापेमारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों में बेलवनिया निवासी गर्जन सिंह का पुत्र रामजी सिंह एवं मंदिल यादव के पुत्र श्रवण कुमार शामिल है।

Bharat sir
Bharat sir

Pawan murder case Belvaniya: मालूम हो कि गत् शुक्रवार को बेलवनिया स्थित एक गिट्टी-छड़ विक्रेता की दुकान पर ट्रक पर गिट्टी लादने के दौरान दो मजदूरों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में बेलवनिया गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र पवन कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें – बेलवनिया में युवक की मौत, दुकान मालिक सहित मजदूरों पर हत्या का आरोप

जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के पिता शिवजी यादव के फर्द बयान के आधार पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular