Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
HomeबिहारArrahबकरीद के त्योहार को लेकर आरा में शांति समिति की बैठक संपन्न

बकरीद के त्योहार को लेकर आरा में शांति समिति की बैठक संपन्न

Peace committe Ara आरा: ईद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार को शांतिपूर्ण बनाने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया गया, जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को कहां की त्योहार के अवसर पर हर हाल में शांति सद्भाव एवं कानून व्यवस्था कायम रहेगी। संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले, संप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले, अफवाह फैलाने वाले असामाजिक उपद्रवी तत्वो पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मस्जिद ईदगाह में नमाज के वक्त विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक करवाई करने हेतु विशेष टीम लगाया जाएगा तथा त्यौहार की सशक्त मॉनिटरिंग हेतु समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

Peace committe meeting in Ara: बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर, नगर आयुक्त आरा नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर सहित जिले के कई पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular