Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और भोज

भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और भोज

Pipra Jagdish langur Bhojगाजे-बाजे के साथ किया गया था लंगूर का अंतिम संस्कार

ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा भंडारा और वानर भोज

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

पिछले एक जुलाई को करंट लगने से हो गई थी लंगूर की मौत

बिहिया के पिपरा जगदीश गांव का वाक्या

आरा। आज के इस कोरोना काल और भौतिकवादी युग में जहां लोग अपनों से भी मुंह मोड़ ले रहे हैं। वहीं भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के पीपरा जगदीश गांव में लोगों द्वारा हनुमान (लंगूर) की मौत के बाद वानर भोज और भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन भी किया गया। इसे लेकर गांव में गजब का उत्साह है। अब इसे पशु प्रेम कहें या हनुमान के प्रति श्रद्धा और लगाव। पढ़ें- बीसीसीआई ने क्या कहा अपने विदेशी खिलाडियों से ?

Pipra Jagdish langur Bhoj बता दें कि पिछले एक जुलाई को गांव में करंट लगने से एक हनुमान (लंगूर) की मौत हो गयी थी। तब ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ अंतिम संस्कार किया गया था और शव यात्रा भी निकाली गयी थी। उसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर भंडारा, वानर भोज और अखंड हरिनाम संकीर्तन कराने का निर्णय लिया। उसके तहत मंगलवार को 24 घंटे के लिये अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू किया गया।

Pipra Jagdish langur Bhoj
लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और भोज

बुधवार को संकीर्तन की समापन के बाद भंडारा और बानर भोज किया जा रहा है। इस भंडारा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा चंदा एकत्रित किया गया और राशन उपलब्ध किया गया। उसके बाद गांव के ही एक भवन में भंडारा के लिये प्रसाद बनाया गया। दोपहर के बाद भव्य भंडारा का आयोजन हुआ। उसमें काफी संख्या में ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पढ़ें- किसके परामर्श से लालू यादव के पार्टी का नाम रास्ट्रीय जनता दल रखा गया था ?

Pipra Jagdish langur Bhoj
पीपरा जगदीश गांव में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और भोज

भंडारा का प्रसाद बनाने वाले में शिवनाथ साह, गुप्तेश्वर साह, सरल साह, पंकज साह, उत्तम साह, वीरेंद्र चौधरी, सोनू कोहर, अजय कुमार साह आदि रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी यादव, बबन यादव, भागेलु पासवान, रितेश पासवान, विकास पासवान, राजेश्वर यादव, धर्मनाथ पासवान, मिथिलेश पांडेय, जमील अंसारी, सत्येन्द्र पांडेय, नमी साह, श्री भगवान पासवान, राम भगवान पासवान, रमेश पासवान, सगुन पासवान समेत पीपरा जगदीश गांव की समस्त जनता का सराहनीय योगदान रहा। पढ़ें- अश्लीलता की हांडी में लोकप्रियता की खिचड़ी पकाते भोजपुरी गायक

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!