Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsजबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे? पूर्व सीएम मांझी के ट्‌विट...

जबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे? पूर्व सीएम मांझी के ट्‌विट पर राजनीत गरम

Pironta assault case:दलितों के साथ मारपीट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने तथाकथित हिन्दुवादी संगठनों पर कसा तंज

मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पूर्व सीएम मांझी ने किया ट्‌विट

23
23

लिखा: तथाकथित हिन्दुवादी संगठनों की जबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे?

पुलिसकर्मियों और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

बिहार/आरा खबरे आपकी  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में पिछले दिनों दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ रही है। पुलिस उपस्थिति में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा इस घटना के जरिये कथित हिन्दुवादी संगठनों और नेताओं पर तंज कसा है। साथ ही भोजपुर एसपी से मारपीट करने और मुकदर्शक बने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से ट्‌विट में लिखा गया है कि ‘दलित बेटियों को उठा लो, केस करें तो केस उठाने के लिए जानलेवा हमला करो। भोजपुर के पिरौंटा में घटित इस घटना पर किसी तथाकथित हिन्दुवादी संगठनों/नेताओं की जबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे? आइपीएस विनय तिवारी जी इस घटना में शामिल लोगों एवं मुकदर्शक पुलिसकर्मियों पर अविलंब कारवाई करें।

Pironta assault case: मारपीट का वीडियो वायरल

Pironta assault case

बता दें कि 30 मार्च को पिरौंटा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। ईंट-पत्थर भी चलाये गये थे, जिसमें दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग जख्मी हुये थे। उसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। उस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। उसी मामले को लेकर मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। उसमें पुलिस की उपस्थिति में कुछ लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई करते हुये देखा जा रहा है। साथ ही ईंट-पत्थर से हमला करते भी देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दलितों की पिटाई की जा रही है। उसके बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से ट्विट किया गया है। इधर, एसपी विनय तिवारी ने कहा कि दो पक्षों में पूर्व के विवाद में मारपीट हुई थी। जांच के दौरान बच्चों के विवाद में मारपीट होने की बात आ रही है। उस मामले में कार्रवाई की जा रही है। दो आरोपितों को जेल भी भेज दिया गया है।

पूर्व सीएम के ट्विट पर बोले लोग-आपकी सरकार, फिर याचना किससे?

पिरौंटा कांड पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ट्‌विट के बाद राजनीति गरमा गयी है। ट्विटर हैंडल पर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है। अंशु यादव आरजेडी द्वारा ट्‌विट कर कहा गया है कि आपके शासन में हो रहा है। आप किससे सवाल कर रहे हैं। साहब, आपलोग कुर्सी के लालच में फिर से बिहार को 1990 के पीछे लेकर जायेंगे।

वहीं नवनीत कुमार मुकुल की ओर से ट्विट कर कहा गया है कि आपकी सरकार है, तो आप याचना किससे कर रहे हैं या केवल अपने पुत्र को मंत्री मंडल मे शामिल करा देना है। अपने पुत्र को निर्देश दीजिये कि बिहार के सुदुर गांव में दलित समुदाय के बीच जाकर उनके हक के लिये जागृत करें।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!