Thursday, April 25, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeपिकअप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार

पिकअप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार

पिकअप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार
लूटा गया पिकअप, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस, दो लूटा हुआ मोबाइल, एक बाइक तथा सात अन्य मोबाइल बरामद
एसपी संजय कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी जानकारी
12 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के समीप अपराधियों ने लूटा था पिकअप
पटना में सामान अनलोड कर दिल्ली लौटते वक्त पिकअप को अपराधियों ने था लूटा
आरा। आरा-मोहनिया मार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज के समीप पांच दिन पूर्व पिकअप लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटा गया पिकअप, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, लूट का दो मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक बाईक एवं सात छोटा व बड़ा मोबाइल बरामद हुआ। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2022 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास एनएच-30 पर हथियारबंद अपराधियों ने पटना से दिल्ली लौट रहे खाली पिकअप को लूट लिया था। चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर छोड़ दिया था। एस पी ने बताया की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। जिसका मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में खुद कर रहे थे। टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिमवां गांव निवासी सोनू कुमार, हरिगांव निवासी विकास कुमार, दुल्हीनगंज निवासी प्रेम कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार एवं हरिगांव निवासी अजीत कुमार हैं। छापेमारी दल में जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्याम किशोर रंजन, जगदीशपुर थाना इंचार्ज संजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक शंभू कुमार भगत, डीआईयू के दारोगा राकेश कुमार, राजीव रंजन कुमार, सिपाही अविनाश कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार, अमित कुमार सिन्हा अमित कुमार ब्रह्मानंद पाठक शामिल थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!