Saturday, November 16, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeजाली नोट का रैकेट खंगालने में जुटी पुलिस, जेल भेजे गये तीनों...

जाली नोट का रैकेट खंगालने में जुटी पुलिस, जेल भेजे गये तीनों धंधेबाज खुलासा

जाली नोट का रैकेट खंगालने में जुटी पुलिस, जेल भेजे गये तीनों धंधेबाज खुलासा:
जाली नोट बरामदगी में तीन गिरफ्तार 6 लाख 36 हजार 5 सौ के जाली नोट, कैंची, कागज, प्रिंटर और दो बाइक बरामद
आरा। भोजपुर के सिकरहट्टा थाने के सिकरौल गांव में काफी दिनों से जाली नोट प्रिंट करने का खेल चल रहा था। उसके बाद जगदीशपुर सहित अन्य जगहों पर जाली नोट चलाया जाता था। जगदीशपुर पुलिस द्वारा जाली नोटों की बड़ी खेप के साथ तीन धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। पकड़े गये जाली नोटों के कारोबारियों में जगदीशपुर थाने के डिलिया गांव निवासी मदन कुमार पासवान, कौंरा गांव निवासी मो.सदरूद्दीन और सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी महेश सिंह का पुत्र दीपक कुमार है। इनके पास से पांच-पांच सौ के 6 लाख 36 हजार पांच सौ के जाली नोट, कैंची, कागज, प्रिंटर और दो बाइक बरामद किया गया है। अब पुलिस तीनों के जरिए पूरे रैकेट को खंगाल रही है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि जगदीशपुर वार्ड नंबर- 6 में आम के बगीचे में तीन लोगों द्वारा जाली नोट बनाकर कम जानकारी वाले लोगों के बीच चलाये जाने की सूचना मिली। उसके आधार पर जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तुरंत बागीचे में धावा बोलकर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से करीब साढ़े छह लाख के जाली नोट बरामद कर लिया गया। दोनों की निशानदेही पर सिकरौल गांव में छापेमारी कर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहां से प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद किया गया। टीम में जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, जवान उत्तम कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, राजहंस कुमार, क्रॉस मोबाइल के जवान अमरदीप कुमार, भीम कुमार शामिल थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular