Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरशाहपुरबाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने साझा किए अनुभव

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने साझा किए अनुभव

जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ को लेकर अपने-अपने सुझाव से अवगत कराया

Pre-flood preparation meeting: संभावित बाढ़ के खतरे और बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी रश्मि सागर और बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने प्रखंड के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों और राजस्व कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।

  • हाइलाइट्स: Pre-flood preparation meeting
    • जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ को लेकर अपने-अपने सुझाव से अवगत कराया
    • बैठक में नाव, पॉलिथीन शीट के उपलब्धता को सुनिश्चित कराने का उठा मुद्दा

आरा/शाहपुर: संभावित बाढ़ के खतरे और बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी रश्मि सागर और बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने प्रखंड के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों और राजस्व कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान, अंचल क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, ताकि सभी प्रकार की तैयारियों का समुचित जायजा लिया जा सके।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में अपने अनुभव साझा किए और उनके निराकरण के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बाढ़ के समय में लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि आवागमन में बाधा, खाद्य सामग्री की कमी, और चिकित्सा सेवाओं का अभाव।

इसके साथ ही, उन्होंने राजस्व कर्मियों और पंचायत सचिवों के द्वारा पंचायत स्तर पर सभी प्रकार की सूचियों और बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर एक विस्तृत सूची तैयार करने की बात कही। बैठक में जिप सदस्य, पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, और वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के दौरान पॉलीथिन शीट और नावों की उपलब्धता का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। इस पर सीओ ने आश्वासन दिया कि आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, संपूर्ति पोर्टल पर परिवारों के छूटे नाम को जोड़ने, बाहर रहने वाले और मृतकों के नाम हटाने की बात भी हुई। सही जानकारी पोर्टल पर हो, ताकि बाढ़ के समय राहत कार्य में कोई बाधा न आए।

बैठक में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने का मुद्दा भी उठाया गया। जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि बाढ़ के समय में खाद्यान्न की कमी न हो, इसके साथ ही, दवाओं, मवेशियों के लिए दवा और चारा, और शरणस्थली पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

बैठक में पंचायत बाढ़ अनुश्रवण समिति के माध्यम से परिवारों की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी कर्मियों को दी गई। बैठक में मुखिया बलीराम यादव, मनोज ठाकुर, बीरबल सिंह, भरत जी ओझा, विद्यासागर प्रसाद, राजू ओझा, अजय सिंह, अनील सिंह, सुरेंद्र साह, अखिल सिंह, सरपंच, पंचायत सचिव और राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular