Thursday, January 16, 2025
No menu items!
Homeबिहारबिहार पुलिससांसद पप्पू यादव को धमकी मामले में पूर्णिया एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस

सांसद पप्पू यादव को धमकी मामले में पूर्णिया एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांसद के सहयोगियों ने ही रामबाबू से संपर्क किया था, पैसों का लालच दिया था।

Press conference by Purnia SP: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांसद के सहयोगियों ने ही रामबाबू से संपर्क किया था, पैसों का लालच दिया था। आरोपी को बताया गया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए जरूरी है, कि इस तरह कुछ किया जाए।

  • हाइलाइट : Press conference by Purnia SP
    • एसपी कार्तिकेय के शर्मा द्वारा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रहीं धमकी मामले में बड़ा खुलासा

Press conference by Purnia SP : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रहीं धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए धमकी का प्लान बनाया गया। जिसमें सांसद के ही करीबियों का हाथ है। आरोपी रामबाबू को पैसों का लालच देकर ये काम कराया गया। जिसकी तस्दीक खुद आरोपी ने की है।

Republic Day
Republic Day

पूर्णिया एसपी ने जानकारी देते हुए है कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ नहीं है। जिस युवक ने वीडियो भेजकर एक दिसंबर की रात को धमकी दी थी। वो पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जाप का पूर्व नेता रह चुका है। 4-5 साल पहले सांसद उसके गांव भी गए थे। जहां उसने पप्पू यादव के साथ फोटो खिचवाए थे। आरोपी उनका समर्थक भी रह चुका है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांसद के सहयोगियों ने ही रामबाबू से संपर्क किया था, पैसों का लालच दिया था। आरोपी को बताया गया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए जरूरी है, कि इस तरह कुछ किया जाए। जिसके एवज में वीडियो भेजने से पहले उसे 2 हजार रुपए, फिर बाद में 2 लाख रुपए देने की बात कही थी। साथ ही भविष्य में नेता बनाने का भी आश्वासन दिया गया। आपको बता दें पप्पू यादव को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और उनके लिए जेड सुरक्षा की मांग की जा रही है। वहीं हाल ही में उनके एक दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ कार भी गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है।

पप्पू यादव धमकी मामले में दो वीडियो बनाए गए थे। पहला वीडियो एक दिसंबर की रात को भेजा गया। जबकि दूसरा वीडियो टाइम के हिसाब से भेजना था। दोनों वीडियो पहले ही शूट कर लिए गए थे। आरोपी ने सांसद के जिन करीबियों के नाम बताए हैं, उनकी भी पुलिस जांच करेगी। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि रामबाबू यादव ने प्रलोभन देकर धमकी का वीडियो बनवाने और भेजने को लेकर जो दावे किए हैं, उसे फिलहाल पुलिस जांच का विषय बता रही है। रामबाबू ने पूछताछ में पप्पू यादव के जिन सहयोगियों के नाम लिए हैं, उन पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस रामबाबू यादव के बयान की जांच कर रही है कि जो उसने बोला है, वो सही है या नहीं

वहीं इस पुलिस थ्योरी पर अब खुद सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर पोस्ट में उन्होने झूठ फैलाने और आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा की 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया, मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं । अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है।

आपको बता इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पीए के नंबर पर वीडियो भेजकर उन्हें हत्या करने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने भोजपुर जिले के शाहपुर से गिरफ्तार किया था। सांसद को धमकी मिलने के कुछ मामलों की जांच में धमकी देने वालों का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि सांसद की सुरक्षा से लेकर धमकी देने वालों की पहचान के लिए पुलिस की विशेष टीम के साथ अन्य एजेंसियां तफ्तीश में जुटी है

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular