Dipankar Bhattacharya Arrah: दीपंकर भट्टाचार्य ने आरा से लोकसभा प्रत्याशी सुदामा प्रसाद और अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन को समर्थन देने की अपील की।
- हाइलाइट :- Dipankar Bhattacharya Arrah
- भाकपा माले महासचिव ने कहा यह चुनाव जनता के सवाल पर होगा
- इस बार का चुनाव देश का लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है
आरा: भाकपा माले के आरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा की भाजपा के चार सौ पार के नारे को देश का लोकतंत्र व संविधान बदलने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में इस बार का चुनाव देश का लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है।
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भ्रष्टाचारी बताने वाली भाजपा खुद भ्रष्टाचारी बचाओ पार्टी बन गई है। देश के सभी भ्रष्टाचारियों का जुटान भाजपा में हो रहा है। आरोप लगाया कि झारखंड व दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी चुनाव को एकतरफा करने की कोशिश है। देश की जनता बेरोजगारी व महंगाई का जवाब मांग रही है। ऐसे में विपक्ष छोटे व्यापारी, छोटे कारोबारी, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है।
इलेक्टोरल बॉन्ड को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि उस बॉन्ड का मुकाबला जनता के भरोसे होगा और घर-घर जाकर 20 रुपये चंदा लेने का अभियान चलेगा। पर्व-त्योहार में भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के सवाल पर होगा। आगे आरक्षण का विस्तार पूरे देश में होने की बात कही।
सांसद आरके सिंह से आरा की जनता हिसाब मांग रही है। उन्हें हिसाब देना चाहिए। कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ बिहार की जनता को निराश किया है।
प्रेस वार्ता में मौजूद आरा से लोकसभा प्रत्याशी सुदामा प्रसाद और अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान राज्य सचिव कुणाल, ऐपवा की रास्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, पूर्व सासंद रामेश्वर प्रसाद, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, राजू यादव, कयामुद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।