- हाइलाइट: Procession
- शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने भगवान की आरती उतारी और फूलों की वर्षा की
आरा। शाहपुर नगर पंचायत में भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैंड बाजे के साथ कई सुंदर और आकर्षक झांकियां देखने को मिलीं। हर झांकी में भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले थे। शोभायात्रा में शामिल होने वाले बच्चे, बुजुर्ग, युवा और हजारों महिलाएं और पुरुष सभी भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होकर जयकारे लगाते रहे। इस भव्य आयोजन ने पूरे नगर पंचायत को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
यह शोभायात्रा वार्ड-09 से शुरू होकर वार्ड-08 अनपूर्णा हाई स्कूल मार्ग से होते हुए सेमारिया रोड, NH-84 हाई स्कूल, टेढ़ी गली, मुख्य बाजार, फिर NH-84 मुख्य सड़क, बनाही रोड, पश्चिम पोखरा, सरना रोड आदि विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वार्ड-02 में पहुंची। इस दौरान हर जगह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने भगवान की आरती उतारी और फूलों की वर्षा की। आकाश से भी रह-रहकर हल्की बारिश होती रही, मानो देवता भी खुश होकर जैसे गुलाब जल छिड़क रहे हो।
Procession – जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ी, भक्तों का उत्साह और भी बढ़ता गया
शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की भव्य मूर्ति के साथ भगवान शंकर, माता काली के नरमुंड धारण किये चंडीरूप के साथ ही कई देवी देवताओं, बाल गोपाल की झांकी मुख्य आकर्षण थे, जिसे भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से सजाया था। जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ी, भक्तों का उत्साह और भी बढ़ता गया। अंत में, भरौली पुल (धर्मावती नदी) जहां विभिन्न मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी और एक-दूसरे के साथ मिलकर नृत्य किया।
बाल कला परिषद व नगर पंचायत के लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर काम किया, जिससे 2025 का यह कार्यक्रम और भी यादगार बन गया। इस भव्य शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक भावना को प्रकट किया, बल्कि शांतिपूर्ण भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन लोगों ने समाज में एकता और भाईचारे का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर स्थानीय पुलिस, बाल कला परिषद जन्माष्टमी पूजा समिति के मार्ग दर्शक शिक्षाविद भरत कुमार सिन्हा, संरक्षक भरत यादव व अमित गुप्ता, कमिटी के अध्यक्ष विनोद प्रसाद, उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव उर्फ योगी, सचिव सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, संयोजक मुसन सोनार, अंकित पांडे, बंटी पांडे, जितेंद्र यादव, आजाद गुप्ता, छोटे पांडे, जीतू कुमार, पप्पू गुप्ता, प्रभात गुप्ता, संतोष ठाकुर, विक्की गुप्ता, धनजी, मनीष,तारकेश्वर, दीपक वर्मा, सचिन, चंदन, नंदू, सोनू केशरी, विशाल, रोहित, राहुल, आदित्य सहित अन्य लोग काफी सक्रिय दिखे।



