Principal of TridandiDev Degree College: प्रो. शैलेंद्र कुमार ओझा को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए प्राचार्य बनाया गया
- सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 14 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन
- राज्यपाल के आगमन को ले वीर कुंवर सिंह विवि के साथ साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा
Bihar/Ara/shahpur: भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल के शाहपुर के गौतम नगर स्थित श्री त्रिदंडी देव डिग्री राजकीय कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गयी है। वित्तीय और वर्ग नियंत्रण के संचालन को लेकर श्री शंकर कॉलेज सासाराम के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार ओझा (Principal of TridandiDev Degree College) को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए प्राचार्य बनाया गया है।
प्रो ओझा श्री शंकर कॉलेज के साथ साथ श्री त्रिदंडी देव डिग्री राजकीय कॉलेज के प्राचार्य का कार्य देखेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। मालूम हो कि डिग्री कॉलेज का उद्घाटन शुक्रवार को सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।
राज्यपाल के आगमन को ले वीर कुंवर सिंह विवि के साथ साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। बुधवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने तैयारियों का जायजा लिया। कॉलेज परिसर में बन रहे मंच सहित अन्य कार्य को देखा। उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा
शाहपुर के गौतम नगर में बने नवनिर्मित श्रीत्रिदंडी देव महाविद्यालय का निरीक्षण करने भोजपुर डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार पहुंचे। अधिकारी द्वय द्वारा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। इसके साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का जायजा लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तरह की तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ-साथ चौक सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई।