Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाबीएड परीक्षा में छापेमारी, सौ से अधिक मोबाइल एवं गेस पेपर बरामद

बीएड परीक्षा में छापेमारी, सौ से अधिक मोबाइल एवं गेस पेपर बरामद

बीएड परीक्षा में छापेमारी, सौ से अधिक मोबाइल एवं गेस पेपर बरामद
परीक्षा में शामिल 80 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित
जैन कॉलेज में बीएड परीक्षा केंद्र में डीएम और एसडीएम ने की औचक छापेमारी
आरा। भोजपुर परीक्षा में कदाचार व अन्य मामले में अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। शहर के हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय केन्द्र में शुक्रवार को चल रहे बीएड की परीक्षा में कदाचार की नदी बह रही थी। इसकी सूचना भोजपुर डीएम राजकुमार को मिल गई। डीएम ने जिला प्रशासन की एक विशेष टीम का गठन किया और सेंटर पर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान करीब तीन सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं कदाचार करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। डीएम ने सभी कमरों की तलाशी खुद करवाई। इस दौरान लगभग सौ से ज्यादा मोबाइल और भारी संख्या में गेस पेपर भी बरामद किया गया। इस मामले में भोजपुर डीएम राजकुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हर प्रसाद दास जैन कॉलेज में कदाचार की जा रही है। जिसके बाद सूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। जहां छापेमारी के दौरान काफी संख्या में मोबाइल एवं गैस पेपर को जप्त किया गया है। संभवत ऐसे कोई छात्र-छात्राएं नहीं थे, जिनके पास मोबाइल एवं गेस पेपर नही था। सभी छात्र-छात्राएं गेस पेपर लेकर खुलेआम लिख रहे थे। इस मामले में जो भी पदाधिकारी दोषी होंगे, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसी परीक्षाओं में सेंटर सुपरिन्टेन्डेन्ट की नियुक्ति इसीलिए की जाती है, की वह अपने तरीके से सेंटर को मैनेज करें। यदि इस मामले में सेंटर सुपरिन्टेन्डेन्ट दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम राजकुमार ने इस सेंटर की परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की है एवं यूनिवर्सिटी से भी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। जिसकी जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जबकि सेंटर सुपरिटेंडेंट ने अपने बयान में बताया है कि परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन से पुलिस बल की मांग की जाती है, तो उनको उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कहीं न कहीं छात्रों के आगे महाविद्यालय नतमस्तक है। हालांकि जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गई है। जबकि इस परीक्षा में शामिल 80 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। विदित हो कि हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय केन्द्र में करीब चार सौ छात्र-छात्राएं आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड की परीक्षा में शामिल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!