Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाअलाव की आग में झुलसी बुजुर्ग महिला, जलकर मौत

अलाव की आग में झुलसी बुजुर्ग महिला, जलकर मौत

Raja Bazar: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया राजा बाजार मोहल्ले में सोमवार की सुबह आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

  • हाइलाइट :-
    • इलाज के दौरान सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में तोड़ा दम
    • बिहिया के राजा बाजार मोहल्ले में सोमवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी आरा: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया राजा बाजार (Raja Bazar) मोहल्ले में सोमवार की सुबह आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया राजा बाजार मोहल्ला वार्ड नंबर-5 निवासी स्व. शिव कुमार तत्वा की 62 वर्षीया पत्नी लखामुनी कुंवर है। इधर, मृतका की बेटी फूलकुमारी देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने कमरे में बोरसी पर अलाव सेक रही थी। जबकि वे लोग दूसरे कमरे में बैठे हुए थे। तभी उनकी साड़ी बोरसी के आग की चपेट में आ गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वे सभी लोग उनके कमरे में पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में मंगलवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को दाह-संस्कार के लिए गांव ले गए।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular