Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यनियमित टीकाकरण कराकर बिमारियों से बचे-डाॅ.के. एन. सिन्हा

नियमित टीकाकरण कराकर बिमारियों से बचे-डाॅ.के. एन. सिन्हा

Regular vaccination is necessary: भोजपुर में 20 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी को सघन टीकाकरण अभियान

Bihar/Ara: बिहार राज्य में खासकर भोजपुर जिले में नियमित टीकाकरण संतोषजनक नहीं है। इस कारण राज्य स्वास्थ्य समिति के एक विशेष टीकाकरण पखवारे में टीकाकरण पर अति आवश्यक ध्यान दिया गया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के मुसहर टोली बस्तियों में राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष निर्देश पर 20 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी को सघन टीकाकरण किया जा रहा है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने जगदीशपुर के बभनिआंव एवं दलीपपुर मुसहर टोली में जाकर गत 16 फरवरी को हुए टीकाकरण का जायजा लिया तथा सभी मुसहर टोली के लोगों को गांव के प्रबुद्ध और जनप्रतिनिधियों को परामर्श दिया। कहा कि सभी लोग (Regular vaccination is necessary) नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं, क्योंकि कई बीमारियां अभी ज्यादा हो रही है और हाल में जिले में चिकन पॉक्स कई जगह फैला है। खसरा रोग का भी खतरा है।

क्षेत्र का जायजा एवं आवश्यक परामर्श देकर डॉ सिन्हा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / रेफरल हॉस्पिटल जगदीशपुर में चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक कर सघन टीकाकरण का एवं लोगों को प्रशिक्षित जागरूक कर निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दयानंद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस किशुन, शहॉस्पिटल मैनेजर साक्षी सिंह एवं कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!