Judge Singh: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ स्थित ब्रह्म स्थान ऑटो ने रिटायर सूबेदार को जोरदार टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Judge Singh
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ स्थित ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार की सुबह घटी घटना
आरा: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ स्थित ब्रह्म स्थान ऑटो ने रिटायर सूबेदार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव वार्ड नंबर-4 निवासी स्व.चंद्रमा सिंह के पुत्र जज सिंह है। वे दस बर्ष पूर्व सुबेदार से रिटायर हुए थे। वर्तमान में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल आदित्य नगर मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते थे।
इधर, मृतक के भाई वकील सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह अपने घर से पैदल तेतरिया मोड की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेतरिया मोड़ स्थित ब्रह्म स्थान के समीप पीछे से आ रही ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे आगे जा रहे ट्रक से टकरा गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।