Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरशाहपुरजीयर स्वामी के विदा होते ही अपने अश्रुओं को रोक नहीं पाए...

जीयर स्वामी के विदा होते ही अपने अश्रुओं को रोक नहीं पाए शाहपुरवासी

Saint Jiyar Swamiji: नगर पंचायत शाहपुर के मिश्रवलिया रोड में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

Saint Jiyar Swamiji: नगर पंचायत शाहपुर के मिश्रवलिया रोड में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

  • हाइलाइट्स:Saint Jiyar Swamiji
    • भिक्षा लेकर शाहपुर से विदा हुए श्रद्धेय संत जीयर स्वामी जी महाराज
    • प्रस्थान से पूर्व श्रद्धेय संत जीयर स्वामी जी प्रसन्नचित्त दिखाई दिए
    • प्रसन्न स्वभाव से यज्ञ समिति के सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया

आरा/शाहपुर: नगर पंचायत शाहपुर के मिश्रवलिया रोड में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शनिवार को पूर्णाहुति के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। रविवार की सुबह आरती के पश्चात, श्रद्धेय संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज प्रातः 10:30 बजे प्रस्थान कर गए। प्रस्थान से पूर्व स्वामी जी प्रसन्नचित्त दिखाई दिए और उन्होंने यज्ञ समिति को सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया।

श्रद्धेय संत जीयर स्वामी जी के प्रस्थान का दृश्य भावुकतापूर्ण था। यज्ञ के दौरान उनके सानिध्य से प्रभावित कई श्रद्धालु भावुक हो उठे, और यज्ञ समिति के कुछ सदस्य अपने अश्रुओं को रोक नहीं पाए। श्रद्धेय संत जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने शांत और प्रसन्न स्वभाव से सभी को सांत्वना दी, आशीर्वाद प्रदान किया, और फिर प्रस्थान किया।

इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष शारदानंद सिंह उर्फ गुड्डू यादव, कोषाध्यक्ष सत्यदेव पांडेय ,सचिव शिवपरसन यादव, मीडिया प्रभारी रवि यादव, समाजसेवी हीरा ओझा, देव दिनेश ओझा, हरेराम ओझा, मंटू ओझा, पार्षद संजय चौबे, मनोज पासवान, मुनमुन राय, बंटी पांडेय,अंकित पांडेय, धन पांडेय, अजाद गुप्ता, राकेश यादव, संटू यादव, रामदुलार यादव, मनीष यादव, मोहन पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular