Monday, October 14, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरारेरा की अनुमति के बिना निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं पर होगी कार्रवाई

रेरा की अनुमति के बिना निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बिना निबंधन कराये शुरू की गई विभिन्न आवासीय/व्यवसायिक भूखंड परियोजनाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई का दिया निर्देश

NOC cases and R.E.R.A.: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बिना निबंधन कराये शुरू की गई विभिन्न आवासीय/व्यवसायिक भूखंड परियोजनाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई का दिया निर्देश

  • हाइलाइट : NOC cases and R.E.R.A.
    • भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक

आरा: समाहरणालय कक्ष में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं में NOC के लंबित मामले एवं R.E.R.A. बिहार से बिना निबंधन कराये शुरू की गई विभिन्न आवासीय/व्यवसायिक भूखंड परियोजनाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई।

Ankit
Guput

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि उनके अंचल क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न आवासीय/व्यवसायिक भूखंड परियोजना का आकलन कर रिकॉर्ड तैयार करेंगे एवं वैसे आवासीय/व्यवसायिक भूखंड परियोजना जिनका निर्माण बिना R.E.R.A की अनुमति के कराया जा रहा है उसपर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही सभी भूमिसुधार उप समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी इसका सत्तत अनुश्रवण करेंगे।

Bijay singh

जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया गया कि विभिन्न विभागों में लंबित NOC को संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अविलंब निर्गत करें। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को NOC प्राप्ति के पश्चात अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी आरा/पीरो / जगदीशपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!