Saturday, December 28, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराकुख्यात बेलाल मियां और रौशन रविदास पर एक-एक लाख रुपए का इनाम

कुख्यात बेलाल मियां और रौशन रविदास पर एक-एक लाख रुपए का इनाम

भोजपुर जिले के दो कुख्यात अपराधियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर मुख्यालय द्वारा दोनों अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है।

Reward on two criminals of Bhojpur : भोजपुर जिले के दो कुख्यात अपराधियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर मुख्यालय द्वारा दोनों अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है।

  • हाइलाइट्स : Reward on two criminals of Bhojpur
    • एसपी के अनुशंसा पर मुख्यालय ने घोषित किया इनाम
    • बेलाल मियां ऱगदारी समेत अन्य कांड में है फरार

आरा: भोजपुर जिले के दो कुख्यात अपराधियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर मुख्यालय द्वारा दोनों अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी कुख्यात अपराधी बेलाल मियां एवं इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव निवासी रौशन रविदास पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी की अनुशंसा पर मुख्यालय ने इनाम घोषित किया है। बता दें की बेलाल मियां ऱगदारी समेत अन्य कांड में फरार है। जबकि रौशन नक्सली कांड में फरार चल रहा है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular