Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
HomeNewsCrime15 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली

15 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली

Ritesh Yadav injured: जख्मी युवक सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

  • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
  • नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी बाजार के समीप शनिवार की दोपहर घटी घटना

Bihar/Ara: भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेडी बाजार के समीप शनिवार की दोपहर महज 15 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। उसे दाहिने पैर में जांघ पर लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज राकेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक (Ritesh Yadav injured) नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी सतीश कुमार सिंह का 28 वर्षीय पुत्र रितेश यादव है।

इधर जख्मी युवक के बड़े भाई अजय यादव ने बताया कि उन लोगों ने एक माह दिन पूर्व खेड़ी बाजार के समीप 15 डिसमिल जमीन लिया था। जिसको लेकर गांव के ही राजेंद्र मास्टर एवं राकेश से विवाद चला रहा है। गुरुवार की दोपहर जब वे लोग उसी जमीन पर दीवार जोड़वाने गए। तभी उक्त लोग वहां आ धमके और ईट जोड़ने से मना करने लगे। जिस को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रितेश यादव को गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular