Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeAra BhojpurShahpurतेजस्वी यादव को पुत्र प्राप्ति की खुशी में शाहपुर विधानसभा में जश्न...

तेजस्वी यादव को पुत्र प्राप्ति की खुशी में शाहपुर विधानसभा में जश्न का माहौल

शाहपुर विधानसभा में राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट खुशी का किया इजहार

RJD workers Shahpur: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ति तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी को पौत्र प्राप्ति की खुशी में शाहपुर विधानसभा में जश्न का माहौल देखा गया।

  • हाइलाइट्स: RJD workers Shahpur
    • राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट खुशी का किया इजहार
    • नवजात बच्चे के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की

आरा/शाहपुर: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ति तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी को पौत्र प्राप्ति की खुशी में शाहपुर विधानसभा में जश्न का माहौल देखा गया। मंगलवार की सुबह राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई। उन्होंने तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को पुत्र प्राप्ति के लिए बधाई दी।

इधर, लालूडेरा पंचायत के माधो डेरा पहुंचे राजद नेता हीरा ओझा ने इस खुशी के खबर मिलते ही मौके पर मिठाई बांटा। साथ ही माधो डेरा निवासी सुखदेव यादव यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां उपस्थित लोगों के लिए भी मिठाई का प्रबंध किया।

उधर, सरना गांव में राजद नेता मदन यादव ने बड़ी मठिया में पूजा अर्चना की और लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के लिए कल्याण की दुआ मांगी। राजद नेता मदन यादव ने कहा कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। कहा की तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव की संतान खुशी का संदेश लेकर आई है।

शाहपुर में राजद नेता राकेश यादव ने कहा कि आज बिहार के आम अवाम और राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों पर विश्वास करने वाले सभी वर्गों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई और बधाई दी।

इस अवसर पर युवा राजद नेता भाई ब्रामेश्वर यादव, चंदन रजक, विकी रजक, मो. इसफाक, राजु यादव, अंतु यादव, कृष्णा यादव, विनोद यादव, रधुबर यादव, अनिल यादव, अजय यादव, दिपक यादव, सहित अन्य राजद कार्यकर्तामौजूद रहे।

बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की है, तो वहीं बहन रोहिणी आचार्य ने भतीजे जूनियर टूटू का स्वागत किया है। तेजस्वी की सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए रोहिणी ने लिखा- गौरवान्वित मां-पापा, दादा-दादी और बहन कात्यायनी को ढेर सारी बधाई। हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।

इससे पहले उनके भाई तेजस्वी ने एक्स और फेसबुक पर बच्चे की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular