Thursday, March 23, 2023
No menu items!
Homeराजनीतराजद के युवा नेता कन्हैया प्रसाद ने ताली और थाली बजाकर जताया...

राजद के युवा नेता कन्हैया प्रसाद ने ताली और थाली बजाकर जताया विरोध

कहाः मजदूरों का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बदलेंगे बिहार, बदलेंगे गरीब विरोधी सरकार

आरा-पटना बाईपास स्थित रिसोर्ट पर वर्चुअल रैली का किया गया विरोध

माँ के साथ आया किशोर पिछले साल अक्टूबर माह में अपने माँ से बिछड़ गया था

आरा । नीतीश सरकार की श्रमवीरो के बारे में घृणित सोच को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रविवार को युवा नेता कन्हैया प्रसाद ने सभी साथियों के साथ आरा-पटना बाइपास स्थित रिसोर्ट पर ताली और थाली बजाया। इस दौरान गहरी नींद में सोई बिहार सरकार को जगाने, गरीब मजदूर भाइयों को रोजगार, हक और अधिकार दिलाने के लिए, वर्चुअल रैली को पुरजोर तरीके से विरोध किया गया।

तुलसी यादव भाग निकला,पकड़ा गया बासुदेव प्रसाद

युवा नेता कन्हैया प्रसाद ने कहा कि हमने थाली बजा कर सरकार को जगाने का काम किया। सभी मजदूर भाई हमारे साथ खड़े होकर ताली और थाली बजाए। उन्होंने हमारा साथ दिया और कहा आप हमारे हक अधिकार के लिए लड़िये हम आपके साथ हैं। मैं भोजपुर के सभी गरीब, लाचार, असहाय लोगो को बताना चाहता हूं। कि जब भी आपके हक और अधिकार की लड़ाई की बात आएगा। तो मैं आपके साथ आपकी आवाजों को सड़क से संसद तक पहुंचवाने का काम करूंगा। इस मौके पर छोटू यादव, रवि राज, विजय यादव, एमडी तहशीन, बहादुर चंद्रवंशी, दिनेश सिंह, प्रमोद, आकाश, डब्लू चंद्रवंशी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Kanhaiya-RJD-ara.jpg
राजद के युवा नेता कन्हैया प्रसाद

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular