Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच की मौत

भोजपुर में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच की मौत

आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह विंध्याचल से लौट रहे महिद्रा (TUV300) वाहन अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की वाहन पर सवार तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई।

Bibiganj: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह विंध्याचल से लौट रहे महिद्रा (TUV300) वाहन अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की वाहन पर सवार तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई।

  • हाइलाइट : Bibiganj
    • पुल के डिवाइडर से टकराई लग्जरी वाहन, एक ही परिवार के पांच की मौत
    • तीन ने घटनास्थल एवं दो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
    • हादसे में दो जख्मी, आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
    • विंध्याचल से देवी दर्शनकर घर लौट रहा था परिवार
    • पुलिस ने पांचो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव के समीप पुल पर गुरुवार की सुबह घटी घटना

Bibiganj आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह विंध्याचल से लौट रहे महिद्रा (TUV300) वाहन अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की वाहन पर सवार तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही दो ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि उसी वाहन पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Republic Day
Republic Day

हादसे में वाहन का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वही घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा, एसआई कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन बदहवास होकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने पांचो शवो का पोस्टमार्टम अस्पताल में करवाया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियां गांव निवासी 56 वर्षीय भूप नारायण पाठक, उनकी 50 वर्षीया पत्नी रेणु देवी, 28 वर्षीय पुत्र विपुल पाठक, 25 वर्षीया पुत्री अर्पिता पाठक एवं 3 वर्षीय पोता हर्ष पाठक शामिल है। जबकि जख्मियों में उनकी 25 वर्षीया बहू मधु देवी एवं 4 वर्षीया पोती बेली कुमारी शामिल है। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। धूप नारायण पाठक व उनका पुत्र विपुल पाठक मंदिर एवं घरों में जाकर पूजा पाठ करने का काम करते थे।

इधर, मृतक के भतीजे शिबू पाठक ने बताया कि सोमवार रक्षाबंधन के दिन सभी लोग महिंद्रा (TUV 300) गाड़ी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल दर्शन के लिए गए थे। गुरुवार की सुबह सभी लोग विंध्याचल से दर्शन कर वापस पटना लौट रहे थे।उधर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार के लोगों में मातम पसर गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular