Thursday, December 19, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसलेमपुर गांव से देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

सलेमपुर गांव से देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

सलेमपुर निवासी राम बच्चन सिंह के पुत्र राजेश सिह व उनके भाई मिथलेश सिंह को अवैध हथियार रखे जाने के मामले में दोनों को जेल भेजा गया।

Salempur : भोजपुर के चांदी थाना के सलेमपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है

  • हाइलाइट : Salempur
    • घर में रखे भूसे की ढेर से बोरा में छिपाकर कपड़े से लपेटा हुआ एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद

आरा : भोजपुर के चांदी थाना के सलेमपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि स्थानीय सलेमपुर निवासी राम बच्चन सिंह के पुत्र राजेश सिह व उनके भाई मिथलेश सिंह को अवैध हथियार रखे जाने व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि इस बाबत थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कारवाई करते हुए रविवार की शाम उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की। तलाशी लेने के क्रम में घर में रखे भूसे की ढेर से बोरा में छिपाकर कपड़े से लपेटा हुआ एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां अवैध हथियार रखे जाने के मामले में दोनों को जेल भेजा गया।

- Advertisment -

Most Popular