Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरासंभावना स्कूल में बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर दी बधाइयां

संभावना स्कूल में बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर दी बधाइयां

आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित 'शान्ति स्मृति' सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय

Holi Milan Celebration: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को होली मिलन समारोह (Holi Milan Celebration) मनाया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं एक- दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते होली की बधाइयां दी।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार दिजेंद्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने स्कूल के बच्चों को अबीर-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है, जिसमें हम वर्ग भेद और ऊंच-नीच भूलकर एक-दूसरे से गले मिलकर अबीर-गुलाल लगाते हैं।

स्कूल के प्रांगण में एकजूट होकर छात्र-छात्राओं शिक्षक- शिक्षिकाओं को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए गुलाल और अबीरमय हुए।

- Advertisment -

Most Popular